"जहां सोच वहां शौचालय", का नारा देकर देशभर में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान और अपने आसपास के परिसर की साफ-सफाई रखने का संदेश देश के प्रधानमंत्री से लेकर विद्या बालन और अमिताभ बच्चन जैसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी देती रहती हैं। अब इसी मिशन की दिशा में अपना योगदान देते हुए अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडणेकर भी आगे आए हैं। अपनी फ़िल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' के ज़रिए न केवल इन दोनों कलाकारों ने बल्कि बॉलीवुड और इस फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों ने घर में शौचालय होने की अहमियत समझाने की कोशिश की है।
हाल ही में फ़िल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। इस ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि हमारे देश की करोड़ों महिलाओं की तरह फ़िल्म की नायिका और उसके गांव की महिलाओं को भी घर में शौचालय न होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सदियों से हमारे देश में महिलाएं सुबह तड़के उजाला होने से पहले और शाम को अंधेरा होने के बाद ही शौच करने खेत में जाती रही हैं। ठीक उसी तरह फ़िल्म में दिखाई गयी है महिलाओं की भी समस्या।
घर में एक शौचालय न होने की वजह से अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की शादी को टूटते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद अक्षय का किरदार तय करता है कि वह अपने घर में शौचालय बनवाकर ही रहेगा। फ़िल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं-
भारत के ज़्यादातर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। इससे उन्हें बीमारियों का ख़तरा तो होता ही है साथ ही साथ अक्सर उनके साथ चोरी, छेड़छाड़ या किसी जानवर द्वारा हमले की घटनाएं भी होती हैं और इनका डर भी सभी पर बना रहता है।
'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत देशभर में लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और अच्छी जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। चूंकि सिनेमा एक समय में अधिक व्यापक स्तर पर लोगों को प्रेरित कर सकता है। इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि 'फ़िल्म-टॉयलेट एक प्रेम कथा' के ज़रिए लोगों घर में शौचालय बनवाने और उसके इस्तेमाल के लिए जागरुक बनाया जा सकेगा।
चित्र और वीडियो स्रोत-Youtube/Viacom18 Motion Pictures